Banner

Chhatrapur - छतरपुर की घटना को लेकर मोहन यादव बोले - "मध्य प्रदेश शांति का प्रदेश है , कोई भी कानून को हाथ में ना ले

MP News - सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न हो.

                                     


मध्य प्रदेश के छतरपुर में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल में नाराज लोगों ने जमकर थाने पर पथराव  किया. पथराव में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि थाना प्रभारी की हालत गंभीर बनी हुई है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. कलेक्टर-एसपी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस सीएम सीएम मोहन यादव ने कहा दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि "छतरपुर जिले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्य प्रदेश 'शांति का प्रदेश' है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

दोषियों की पहचान कर जल्द होगी कार्रवाई- सीएम

सीएम मोहन आगे कहा कि  "मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है." दरअसल, विवाद भड़कने की वजह समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी बताई जा रही है. 

बुधवार शाम करीब पांच बजे लोग शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचे. धीरे-धीरे थाने के बाहर लोगों की संख्या बढ़ती गई. लोग थाने के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों के पास हथियार और पत्थर थे. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की और गेट बंद कर दिया.

वहीं मेन गेट बंद देखखर भीड़ ने पथराव कर दिया. पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हुए हैं. टीआई अरविंद कुंजर का आईसीयू में इलाज जारी है. 

साभार - abp live 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ