Banner

Chhatarpur - अनियंत्रित होकर पलटी भैंसों से भरी ट्रक, 25 से ज्यादा मवेशियों की मौत, मचा हड़कंप

Chhatarpur News - मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक भैंसों से भरा ट्रक पलट गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 25 से ज्यादा भैंसों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं दूसरी ओर ट्रक ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया।

                  


मिली जानकारी के अनुसार, घटना मातगुआ थाना क्षेत्र के चौका की है। दरअसल, एक ट्रक बड़ी संख्या में भैंसों को लेकर सागर से छतरपुर आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ​अनियंत्रित होकर मातगुआ थाना क्षेत्र के चौका के पास पलट गई। हादसे में 25 से ज्यादा भैंसों की मौत हो गई। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और देखते ही देखते पूरे सड़क पर गाड़ियों का जाम लगा रहा।

साभार : अमर उजाला 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ