Chhatarpur News : पुलिस ने शहर में पन्ना रोड स्थित निजी स्कूल में अभियान चलाया भास्कर संवाददाता | छतरपुर यातायात जागरूकता अभियान अंतर्गत सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में पन्ना रोड स्थित निजी स्कूल में अभियान चलाया गया।
शहर यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने छात्रों को बताया कि हेलमेट न पहनने से सड़क दुर्घटनाओं अब तक प्रदेश के 5512 लोगों की मृत्यु हुई है। इसलिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जन जागरूक के लिए "मेरे पापा सेफ हैं और आपके...?" बैनर फ्लेक्स व पंपलेट जारी किए गए हैं। जिसमें एक पिता अपने पुत्र के साथ दो पहिया वाहन में यात्रा कर रहे हैं और दोनों हेलमेट लगाए हुए हैं।
इस चित्र के माध्यम से बालक सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस क्रम में सोमवार को यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए यातायात प्रशिक्षण शिविर आयोजन कर 500 छात्रों को जागरूक किया। साथ ही एक अच्छे रोड सेफ्टी प्रमोटर्स बनने की शपथ दिलाई। छतरपुर| यातायात पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक।
साभार : दैनिक भास्कर
0 टिप्पणियाँ