Chitrakoot : चित्रकूट में 13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

Chitrakoot News : डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण सिंह की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। डीएम ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। झंडों की आपूर्ति राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से कराया जाएगा। सात-आठ अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से शहीद स्मारकों, स्मारक स्थलों, शहीद पार्कों, अमृत सरोवरों व अमृत वाटिकाओं इत्यादि पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

                                               


सीडीओ अमृतपाल कौर ने कहा कि बीते वर्ष जनपद में दो लाख 40 हजार तिरंगा का लक्ष्य विभिन्न विभागों को मिला था। इस वर्ष का लक्ष्य अभी नहीं आया है। फलस्वरुप पिछले वर्ष का लक्ष्य मानते हुए डीसी एनआरएलएम से तैयारी कराई जा रही है। डीएम ने डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों से तिरंगा झंडा तैयार कराएं। विभागों से संपर्क करके लक्ष्य के अनुसार व्यवस्था करें। शासकीय भवनों पर 13, 14 व 15 अगस्त को लाइटिंग, सजावट आदि कराया जाना है। डीपीआरओ व अधिशाषी अधिकारी सभी जगह साफ-सफाई की व्यवस्था कराएंगे। डीआईओएस व बीएसए शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित कराएंगे। विभाग के अधिकारी तिरंगा फहराने का कार्यक्रम कराए कहीं पर कोई भूल नहीं होनी चाहिए। बैठक में एडीएम राजस्व उमेशचन्द्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मऊ राकेश पाठक, राजापुर प्रमोद झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, बीएसए बीके शर्मा, डीआईओएस संतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

साभार : हिंदुस्तान 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ