Chitrakoot News - सेवा भारती की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व गोस्वामी तुलसीदास राजकीय डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को वर्चुअल नशामुक्ति अभियान की शपथ दिलाई। संकल्प दिलाकर घरों मोहल्ले आसपास नशा करने वाले लोगों के परिवार जनों से मिलकर इसके रोकथाम करने के उपाय बताए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र भदौरिया ने कहा कि नशामुक्ति अभियान की शुरुआत हमें अपने घरों से करना होगा। सेवा भारती के महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि सबसे पहले हम खुद सुधरे फिर देश सुधारे। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि आज होने वाले घरेलू हिंसा का सबसे बड़ा कारण नशा है। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा कि अपने आसपास के अनैतिक कार्यों के प्रति जागरूक रहे नशा करके हिंसा करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर अभियान चलाएं उसको रोकने का हर संभव प्रयास करें।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल विनीता वर्मा ,गोस्वामी तुलसीदास राज की डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय चौधरी ,अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव आदि मौजूद रहे।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ