Banner

Jalaun : डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाएं शहर के 11 केंद्रों पर होंगी

उरई: डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की परीक्षाओं की समयसारिणी जारी कर दी गई है। परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिए गए हैं। जिले में 11 केंद्रों पर डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। हर केंद्र पर परीक्षार्थी भी आवंटित कर दिए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी किया गया है।


जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने बताया कि डीएलएड की परीक्षा के लिए शहर में 11 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें कुल 4,803 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होगी। बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ अगस्त से 10 अगस्त तक होगी। अलग अलग पालियों में सुबह दस से दोपहर 12 बजे, सुबह दस से 11 बजे, दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक, साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक, दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक परीक्षाएं होगी। इसी तरह तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से 14 अगस्त तक अलग अलग पालियों में संपादित होगी।

साभार : अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ