जालौन : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में आज यानी सोमवार सुबह हादसा हो गया, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खंती में जाकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से बचाव कर शुरू कराया गया घायलों को एंबुलेंस के मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के बाद उन्हें दूसरे वाहन से रवाना कर दिया गया है। बस में 45 श्रद्धालु सवार थे।
अन्ना मवेशियों को बचाने में हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र में कानपुर झांसी हाईवे पर बड़ा गांव के नजदीक उज्जैन से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस के सामने अचानक अन्ना मवेशी आ गए। रफ्तार तेज होने की वजह से अन्ना मवेशियों को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। जिससे बस हाईवे किनारे खंती में पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन महिलाएं एवं पुरुष घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे सभी घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार किया गया।
साभार : Newstrack
0 टिप्पणियाँ