Banner

Jalaun - जालौन में दिखा भारत बंद का असर, दलित संगठन उतरे क्रीमीलेयर के विरोध में

Jalaun News - सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 14 घंटे के भारत बंद का आह्वान किया। जालौन के विभिन्न इलाकों में बसपा और भीम आर्मी के सहयोग से दलित संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

                                                   


विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। ताकि कोई हंगामा न हो सके। दलित समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर क्रीमीलेयर के फैसले को वापस लेने की मांग की।

जालौन के अलग-अलग क्षेत्रों में एससी-एसटी संगठनों ने बसपा और भीम आर्मी के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। उरई में प्रदर्शन जालौन रोड से शुरू हुआ और कलेक्ट्रेट में जाकर समाप्त हुआ। यहां उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें क्रीमीलेयर को समाप्त करने की मांग की गई।

हर जगह पुलिस तैनात रही

कोंच नगर में भी बसपा, भीम आर्मी और दलित संगठनों ने पूरे नगर में पैदल मार्च किया। तहसील में जाकर प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को हटाने की बात कही। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर जगह पुलिस तैनात रही।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी इस बंद का समर्थन किया। उनके कार्यकर्ता दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे। उन्होंने डीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और क्रीमीलेयर को समाप्त करने की मांग की। यह बंद सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को आयोजित किया गया था। जिसमें बसपा, भीम आर्मी और सपा ने समर्थन दिया था।

साभार - दैनिक भास्कर 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ