Jalaun News - 12 अगस्त से बंद चल रहे कोंच-एट सड़क मार्ग पर जल्द से जल्द आवागमन चालू कराए जाने के निर्देश डीएम राजेश कुमार पांडेय ने लोक निर्माण विभाग को दिए हैं।
बता दें कि निर्माणाधीन स्टेट हाईवे के कोंच-एट मुख्य मार्ग पर ग्राम सतोह के पास नून नदी का वर्षों पुराना पुल तोड़कर ठेकेदार ने बगल से अस्थायी कच्चा पुल बनाया था। जो बारिश के पानी के तेज बहाव में बह गया था। इस मार्ग से होकर मंडल मुख्यालय झांसी जाने के लिए लोगों को ग्राम अंडा से बैरागढ के रास्ते लंबा चक्कर काटकर आना जाना पड़ रहा है। बैरागढ मार्ग संकरा होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग ने बजट न होने का रोना रोकर इस अस्थायी कच्चे पुल की मरम्मत कराने से हाथ खड़े कर रखे थे। रविवार को डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने जारी कार्य में विलंब करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि स्टेट हाईवे के काम में तेजी लाएं और मार्ग में पड़ने वाले पुल पुलियों का जल्द निर्माण कार्य पूरा करें। बारिश के पानी का बहाव इस समय कम हो जाने पर डीएम ने अस्थायी कच्चे पुल की जल्द मरम्मत कराकर आवागमन के लिए तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कल से पुलिया मरम्मत का काम शुरू कराने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ