Jhansi News : वाराणसी में 11 अगस्त को पांचवीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में जिले के 29 खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। टीम दस अगस्त को वाराणसी के लिए रवाना होगी।
सब जूनियर वर्ग में ऋषिका सिंह, विजेता वर्मा, हिमांशी कनोजिया, माहि पटेल, नैवेधी चौहान, अनुष्का त्रिवेदी, मानवी सिकेनिया, स्मृति पिपरिया, कृतिका गुप्ता, पार्थ राजपूत, समर प्रताप सिंह, आयुष शक्या, ध्रव प्रजापति, अवधेश, आदिराज चतुर्वेदी, संभव श्रीवास्तव का चयन किया गया है। जूनियर वर्ग में दिशा, ओजस्वी चौहान, अक्षरा बनोधा, दीक्षा प्रजापति, सिद्धि चौकसे, अमृतांशी शुक्ला, अर्थेश गोस्वामी, शौर्य खरे आर्यन सिंह का चयन किया गया है। सीनियर वर्ग में रागिनी नामदेव, मुस्कान सुनालिया, सौम्या खरे, मयंक वर्मा को चयनित किया गया है। टीम मैनेजर सेंसेई मेवालाल रातपूत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ