Banner

Jhansi News: हेपेटाइटिस ग्रस्त किडनी रोगियों की अलग होगी डायलिसिस यूनिट

Jhansi News -  मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस ग्रस्त किडनी रोगियों की डायलिसिस के लिए अलग से यूनिट बनेगी। डायलिसिस में खासी सतर्कता बरते क्योंकि संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही परिजन खानपान दें। यह बात किडनी रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने कही।

                         



मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशिलिटी ब्लॉक की नेफ्रोलॉजी यूनिट में बृहस्पतिवार को किडनी हेल्थ एवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका मकसद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, छात्रों, रोगियों और उनके परिजनों को गुर्दे के स्वास्थ्य और जीवन में गुणात्मक सुधार संबंधी जानकारी देना रहा। कार्यक्रम में किडनी रोग विशेषज्ञ एवं प्राचार्य डॉ. सेंगर ने कहा कि जल्द ही ऐसे रोगियों के लिए अलग से यूनिट बनाई जाएगी ताकि सामान्य अथवा हेपेटाइटिस ग्रस्त रोगियों की सुरक्षित डायलिसिस हो सके। डॉक्टरों से कहा कि डायलिसिस की गुणवत्ता बेहतर होने से ही रोगी को राहत मिलने की काफी उम्मीद होती है।

साभार : अमर उजाला 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ