Banner

Jhansi - पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था की।

Jhansi News - 23 अगस्त से आयोजित होने जा रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए झांसी में सेंटर बनाए गए हैं। इसमें दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भाग लेना है। ऐसे में अभ्यर्थियों व अन्य यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था की है। इसके अलावा झांसी से चलने वालीं मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को भी बदले हुए समय पर चलाए जाने की तैयारी की जा रही है।

                        


रेलवे द्वारा चलाई जाने वालीं ट्रेनों का ठहराव झांसी से उरई, पुखरायां, भीमसेन, कानपुर, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, नैनी, प्रयागराज, बसई और ललितपुर स्टेशनों पर दिया जा रहा है। इसके अलावा झांसी से कानपुर, झांसी से मथुरा, ललितपुर से कानपुर, महोबा से प्रयागराज, बांदा से झांसी, कानुपर से झांसी के बीच चलने वाली नियमित मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को भी उनके नियमित समय के स्थान पर अभ्यर्थियों की परीक्षा के समय को देखते हुए बदलाव कर चलाया जाएगा।

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की जा रही है।

--------------------------------

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

- कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को कानपुर से दोपहर 2.45 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन पुखरायां-कालपी-उरई-एट-मोठ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बबीना-बसई तक जाएगी।

- ललितपुर-कानपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को रात 8 बजे कानपुर से किया जाएगा। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मोठ-एट-उरई-कालपी-पुखरायां के रास्ते कानपुर तक चलेगी।

- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को झांसी से दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त काे झांसी से शाम 6.30 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को झांसी से दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर-आगरा कैंट के रास्ते मथुरा पहुंचेगी।

- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को झांसी से दोपहर 6.30 बजे किया जाएगा।

- ललितपुर-कानपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को ललितपुर से दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

- ललितपुर-कानपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को ललितपुर से शाम 6.15 बजे किया जाएगा। यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-उरई-पुखरायां-भीमसेन के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

- महोबा-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को महोबा से दोपहर 1.15 बजे किया जाएगा। यह गाड़ी बांदा-चित्रकूट-मानिकपुर-नैनी के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी।

- महोबा-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को महोबा से शाम 6.15 बजे किया जाएगा। यह गाड़ी बांदा-चित्रकूट-मानिकपुर-नैनी के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी।

---

इन ट्रेनों का बदलेगा समय

- 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांदा मेमू अपने निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे के स्थान पर दोपहर 1.15 बजे झांसी से रवाना होगी।

- 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू अपने निर्धारित समय शाम 5.30 बजे के स्थान पर शाम 6.15 बजे चलेगी।

- 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर मेमू ट्रेन झांसी से शाम 5.25 के स्थान पर शाम 6.25 बजे चलेगी।

- 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर मेमू उरई स्टेशन से बदले हुए समय दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी।

- 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू ट्रेन उरई से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी।

- 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू ट्रेन बांदा से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान करेगी।

साभार - अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ