Jhansi - झाँसी-प्रयागराज एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, ऑटो से महोबा पहुंचे कुछ परीक्षार्थी

Jhansi News - रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे अभ्यर्थियों की परीक्षा ट्रेन का इंजन फेल होने के चलते छूट गई। ट्रेन का इंजन बेलाताल स्टेशन पर फेल हो गया था। इसके बाद ट्रेन सवा दो घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही। वहीं, स्थानीय पुलिस ने अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की लेकिन, सभी परीक्षार्थी केंद्र तक नहीं पहुंच सके।

                                            


पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए महोबा और बांदा जिले में केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर झांसी समेत अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की रविवार को पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे में परीक्षा थी। ऐसे में झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस परीक्षार्थियों के लिए सबसे मुफीद ट्रेन थी। लेकिन, रविवार को ट्रेन का इंजन फेल होने से परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाने से चूक गए और समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके। हालांकि, रेलवे ने अभ्यर्थियों को देखते हुए ट्रेन का संचालन भी समयानुसार किया था। झांसी से तीन मिनट की देरी से चली ट्रेन अधिकतम 15 मिनट ही देरी से चल रही थी। ट्रेन को सुबह 10.17 बजे महोबा पहुंचना था लेकिन, ट्रेन का इंजन किलोमीटर 1223/09 पर पहुंचते ही रुक गया। लोको पायलट ने जैसे तैसे ट्रेन काे आगे बढ़ाया लेकिन, वह इस बार फेल हो गया और ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। इसके बाद परीक्षार्थियों की उलझन बढ़ने लगी और उन्होंने रेलवे को परीक्षा का हवाला देते हुए एक्स पर मंडल रेल प्रबंधक से शिकायत की। इस पर तत्काल मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर संचालन बहाल करने को कहा। इसके बाद महोबा से परीक्षा स्पेशल ट्रेन का इंजन मंगवाया गया और उसे प्रयागराज एक्सप्रेस में जोड़कर ट्रेन को दोपहर 12.10 बजे बेलाताल से आगे बढ़ाया गया। लेकिन, तब तक परीक्षा का समय निकल चुका था। पूरी घटना में ट्रेन दो घंटे खड़ी रही और 2.36 मिनट की देरी से दोपहर 2.53 बजे महोबा पहुंच सकी।


- ऑटो से महोबा पहुंचे कुछ परीक्षार्थी

परीक्षा छूटती देख कुछ अभ्यर्थियों ने एक्स पर पुलिस से भी मदद मांगी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को ऑटो द्वारा सड़क मार्ग से महोबा भेजने की व्यवस्था की लेकिन, सभी अभ्यर्थी महोबा नहीं पहुंच सके।

ये बोले अभ्यर्थी

झांसी निवासी अभ्यर्थी सोमनाथ ने बताया कि उनकी परीक्षा दूसरी पाली में थी लेकिन, ऐसे कई अभ्यर्थी थे, जिन्हें पहली पाली में परीक्षा देनी थी। ट्रेन का इंजन फेल होने से कई लोग समय पर नहीं पहुंच सके। हालांकि, पुलिस ने मदद भी की।

--

मऊरानीपुर निवासी कृष्णकांत ने बताया कि ट्रेन का इंजन फेल होने से वह बुरी तरह खबरा गए थे। क्योंकि, इतना समय नहीं बचा था कि परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। वह बोले पुलिस की व्यवस्था से केंद्र पर जा रहे हैं। अब चिंता यह है कि वहां रोक न दिया जाए।

साभार - अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ