Jhansi News - झांसी में एंटी करप्शन टीम ने एक शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने रंगेहाथों घूस लेते हुए पकड़ा है।
बुधवार दोपहर मऊरानीपुर के बुखारा स्थित केंद्र में आधार कार्ड बना रहे शिक्षामित्र मनीष तिवारी निवासी बड़ागांव को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
एंटी करप्शन टीम उसे लेकर मऊरानीपुर थाने पहुंची। यहां आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एंटी करप्शन टीम प्रभारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक, शिक्षा मित्र के खिलाफ शिकायत मिली थी।
शिकायत मिलने के बाद ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर आरोपी शिक्षामित्र को पकड़ लिया है।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ