Lalitpur News - कस्बा पाली में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया गया। पुलिस ने मौके से मोर का मांस बरामद किया।
देर शाम पुलिस को सूचना लगी कि वार्ड नंबर पांच हजरिया मोहल्ले में एक व्यक्ति के यहां मोर का मांस पका रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता लगा कि एक मोर तीन चार दिन से मोहल्ले में विचरण कर रहा था। इसके बाद मोहल्ले एक व्यक्ति के घर के आसपास मोर पंख पाए गए। जब तलाशी ली तो वह अपने घर के अहाते में कुकर में मोर का मांस पका रहा था। उसके पास से मोर के अवशेष बरामद कर पुलिस उसे थाने ले आई। वन विभाग ने वन दरोगा हरि प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में टीम को रवाना किया। उपप्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डॉ सिरीन सिद्दकी ने बताया कि वन दरोगा के रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ