Banner

Madhya Pradesh - मध्य प्रदेश के 27 जिलों में Heavy Rain का अलर्ट

MP News - मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दिनों पड़ रही गर्मी के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इंदौर शहर में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है।

                                  


मध्य प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद एक बार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इंदौर और भोपाल में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 27 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानियों के अनुसार मुरैना, अलीराजपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, सीहोर, रायसेन, बैतूल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, बुराहनपुर, मऊगंज, बड़वानी, धार में तेज बारिश हो सकती है। वहीं बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी।

भोपाल में गुरुवार को कई क्षेत्रों में हुई बारिश

भोपाल में गुरुवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई। कोलार, रोहित नगर, बावड़िया कला, अवधपुरी, जगदीशपुर, एमपी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। सुबह, दिन व शाम के समय अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई।

कहीं हल्की तो कहीं तेज बूंदाबांदी हुई। साथ ही दोपहर 12 से चार बजे के बीच एमपीनगर, शिवाजी नगर सहित कुछ अन्य स्थानों पर धूप भी निकली। लोगों को उमस से गर्मी का सामना भी करना पड़ा।

24 व 25 को भोपाल सहित 31 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर संभाग के 31 जिलों में भारी बारिश होने के आसार रहेंगे। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को कम दवाब क्षेत्र सक्रिय होने से भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। साथ ही साइक्लोनिक सिस्टम के कारण भी 24 और 25 को भारी बारिश होने का दौर बना रहेगा।

साभार - नई दुनिया 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ