Banner

Madhya Pradesh News : 'लाडली बहनों' के खाते में आज आएगा 1500 रुपये के साथ रक्षाबंधन का शगुन, CM मोहन यादव बोले- 'ये उन लोगों के मुंह पर...'

Ladli Behana Yojana: एमपी विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सिंह सरकार ने लाड़ली बहना योजना चालू की थी. शुरुआत में एक हजार रुपए दिए गए थे. बीजेपी ने राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक करने का वादा किया था.

         


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के मुताबिक शनिवार (10 अगस्त) को प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों (Ladli Behana Yojana) को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. दोपहर 12 बजे एक साथ 25 हजार स्थानों पर सिंगल क्लिक के जरिए 1500 रुपये लाडली बहनों के खाते में डाले जाएंगे. 1500 रुपये में से 250 रुपये सीएम की तरफ से रक्षाबंधन का खास तोहफा भी शामिल है. जबकि 1250 रुपये लाडली बहना योजना मासिक किस्त होगी. 

एमपी के सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को रक्षाबंधन और सावन उत्सव कार्यक्रम में दौरान कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा घोषित लाडली बहना योजना की यह 15वीं किस्त है. सीएम ने बताया कि अब तक लाड़ली बहनों के खातों में साढ़े 11 हजार करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं. 

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिला सरपंचों सहित प्रदेश के सभी सरपंचों से आह्वान किया कि वो शनिवार को अपने-अपने क्षेत्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम करें. कार्यक्रम में सरपंच बहनें सभी महिलाओं को बुलाएं. सभी को राखी बांधें. 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे विरोधी कहते थे, 'लाडली बहना योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगा. जबकि यह योजना आज भी जारी है. यह उनके मुंह पर तमाचा है, जो कहते थे योजना बंद हो जाएगी. हम ये योजना बंद नहीं करेंगे'.

शिवराज सिंह ने चालू की थी ये योजना 

बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सिंह सरकार द्वारा चालू की गई लाड़ली बहना योजना के तहत शुरुआत में एक हजार रुपए दिए गए थे. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक करने का वादा किया था, लेकिन अभी केवल 1250 रुपए ही दिए जा रहे हैं. इस योजना के तहत आज प्रदेशभर में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज एमपी की एक करोड़ 39 लाख बहनों के खातों में 1500 रुपए आएंगे. 

साभार : Abp Live 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ