Banner

Mahoba : डीबीटी की धीमी प्रगति पर 72 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन

Mahoba News : जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को डीबीटी का लाभ दिलाने में फिसड्डी रहने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

                           


ब्लॉक कबरई के 72 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। वहीं, ब्लॉक चरखारी के 11 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर शत-प्रतिशत प्रगति के निर्देश दिए गए हैं।

डीबीटी की धीमी गति पर बीएसए राहुल मिश्रा ने नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि महानिदेशक ने खराब प्रगति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ब्लाॅक कबरई के बीईओ अवनीश यादव ने सबसे कम प्रगति वाले 72 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

वहीं, ब्लॉक चरखारी में डीबीटी कार्य में पिछड़ रहे 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर कार्य दो दिनों में पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। चरखारी बीईओ प्रवेश कुमार वाजपेयी ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजे। (संवाद)

----------

प्रदेश में 60वें पायदान पर है महोबा

छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजने के लिए की जा रही डीबीटी प्रक्रिया की रैंकिंग में महोबा जिले को 60वां स्थान मिला है। मंगलवार को जारी हुई सूची के अनुसार जनपद मऊ पहले स्थान पर है।

महोबा जिले में अब तक कुल 81 हजार 380 बच्चों का नामांकन है। इसमें से 588 बच्चों के आधार प्रमाणित नहीं हो सके हैं जबकि 2,204 बच्चों के पास आधारकार्ड ही नहीं है। 1,424 बैंक खाते आधार सीडेड न होने से डीबीटी का लाभ नहीं मिल सका है।

6,645 बच्चों का डाटा विद्यालय स्तर से बीईओ को नहीं भेजा गया। 667 बच्चों का डाटा बीईओ ने बीएसए को नहीं भेजा है। इस तरह से विभिन्न स्तरों पर चल रही लापरवाही और परेशानियों के चलते जिले के 11 हजार 831 बच्चे डीबीटी के लाभ से वंचित हैं। 

साभार : अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ