Mahoba News: वाराणसी के अस्सी घाट में गंगा में डूबते छह लोगों को बचाकर महोबा के लाल ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। न केवल महोबा जिला बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस भी अपने सिपाही पर नाज कर रही है।
महोबा जिले के निवासी पुलिस में तैनात सिपाही ने वाराणसी के अस्सी घाट पर एक ही परिवार के छह लोगों को गंगा नदी में डूबने से बचाया। सिपाही की इस जांबाजी की हर ओर सराहना हो रही है। सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर अदम्य साहस का परिचय दिया।
कस्बा कुलपहाड़ के गोंदी चौराहा निवासी रमेश साहू के बेटे मनोज साहू पुलिस में सिपाही हैं। वह इस समय वाराणसी में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी वाराणसी के अस्सी घाट क्षेत्र में लगी हुई है। अस्सी घाट में गंगा नदी में एक ही परिवार के छह लोग स्नान करने गए थे। तभी यह लोग गंगा में डूबने लगे।
तब सिपाही मनोज साहू ने अपनी जान पर खेल कर एक ही परिवार के सभी छह लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल उनकी जान बचाई। मनोज ने वीरता का परिचय देते हुए महोबा जिले का नाम रोशन किया। मनोज की बहादुरी की हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस अपने जवान मनोज साहू की वीरता पर नाज कर रही है।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ