Mahoba News : महोबा जिले में संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उन्मूलन योजना में लापरवाही बरतने और शासकीय कार्यों में शिथिलता के आरोप में महोबा के जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण के निर्देश पर हुई जांच के बाद शासन ने निलंबन की कार्रवाई की है।
एक वर्ष पहले महोबा में अनुसूचित जाति की एक महिला ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पीड़ित महिला को सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उन्मूलन योजना में सहायता राशि मिलनी थी। पीड़िता सहायता राशि के लिए एक साल से लगातार जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत शासन स्तर पर की गई। तब समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने अधिकारी अभय कुमार सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। इस दौरान जांच में उनके ऊपर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद मंत्री ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के मुताबिक शासन के स्तर से कार्रवाई की गई है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ