Mahoba News : बारिश के मौसम में आंखों में संक्रमण के रोगी बढ़े हैं। लोगों को आंखों में लालिमा, सूखापन, सूजन व दर्द हो रहा है। जिला अस्पताल में इन दिनों आंखों में संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदेश कुमार सक्सेना ने बताया कि एक माह पहले तक जहां 20 से 25 मरीज आ रहे थे। बारिश में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 35 से 40 हो गई है।
उन्होंने बताया कि अपना रुमाल व आई ड्रॉप किसी और को इस्तेमाल न करने दें। इससे उस व्यक्ति को भी संक्रमण हो सकता है। बार-बार आंखों पर हाथ न लगाएं। आंखों को कभी भी न रगड़ें। बाहर जाते समय चश्मा पहनें।
उन्होंने बताया कि आंख लाल होना, पलके छूने पर दर्द होना, आंख से पानी गिरना, पपड़ी जमना, दृष्टि का धुंधला होना और जलन की शिकायत हो तो तुरंत अच्छे डॉक्टर को दिखाएं।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ