Madhya Pradesh News - बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण एक बार फिर आसमान में बादलों का डेरा लगा है मानसून ड्रॉप और चक्रवर्ती घेरे की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में शुक्रवार-शनिवार यानी दो दिन भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग को उम्मीद है कि इस महीने के पहले सप्ताह में उड़ीसा, बंगाल, झारखंड के आसपास निम्न दाब क्षेत्र और पश्चिम भारत से दक्षिण उत्तर प्रदेश तक मानसून ट्रफ सक्रिय रहेगा। इससे पूर्वी मध्य प्रदेश के साथ-साथ भोपाल समेत अन्य स्थानों पर भारी बारिश होगी।
आज इन जिलों में होगी तेज बारिश मौसम विभाग के अनुसार आज जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडोरी, मंडला, गुना, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, पांढुर्णा, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश होगी साथ ही 11 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
तवा डैम के खुलेंगे गेट
आज सुबह 11 बजे तक होशंगाबाद में तवा बांध के गेट खोलना पड़ सकते है। तवा डैम से अगर पानी छोड़ा गया तो यह नर्मदा में जाकर मिल जाता है, जिससे हरदा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा।
प्रदेश में अब तक 19.7 इंच ज्यादा बारिश
सीजन की बात करें तो मध्य प्रदेश में अब तक 55% यानी एवरेज से 19.7 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है। जून और जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिरा अगस्त के पहले दिन प्रदेश के 23 जिलों में झमाझम बारिश हुई। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से सिस्टम स्ट्रांग बना हुआ है। यह सिस्टम 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश को तरबतर कर देगा।
क्यों हो रही इतनी बारिश
आईएमडी भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एम खान ने बताया कि गुरुवार को मानसून ट्रफ एमपी के ऊपर रहेगा। वेस्ट बंगाल में एक्टिव साइकॉलोनिक सरकुलेशन सिस्टम मध्य प्रदेश की ओर आने वाला है। एक और साइकॉलोनिक सरकुलेशन नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर दिखाई दे रहा है। दो अन्य सिस्टम भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
साभार : One India
0 टिप्पणियाँ