Bhopal News: एमपी को विकसित प्रदेश बनाने के लिए सीएम मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब अनुसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी के युवाओं को स्वरोजगार के लिए फंड दिलाने वाले निगम में फेरबदल किया है। इससे युवाओं का अनुदान मिलने में आसानी होगी। वहीं, अधिकारियों ने कहा कामकाज में आसानी होगी।
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। इसके तहत प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के युवाओं को बहुत सुविधाएं मिलेगी। अब उनको स्वरोजगार के लिए पूंजी की व्यवस्था कराने वाले वित्त विकास निगमों का स्वरूप बदला जाएगा। तीन अलग-अलग निगमों को एक किया जाएगा।
दरअसल, सरकार का मानना है कि तीनों निगमों का काम एक ही है। तीनों बैंकों को अभ्यर्थियों के आवेदन आगे बढ़ाते करते हैं और ग्रांट देते हैं। पिछले दिनों मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है। अब अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जा रही है।
साभार : नवभारत टाइम्स
0 टिप्पणियाँ