Banner

Sagar - सागर हादसे पर CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, DM-SP हटाए गए, शाहपुर के CMO सस्पेंड, मुआवजे का ऐलान

Sagar - सागर में दीवार गिरने से हुई मासूमों की मौतों पर सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. सीएम ने पहले ही इस मामले में शाहपुर के सीएमओ को सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा सीएम और पीएमओ की ओर से मुआवजे का ऐलान भी किया गया है.

                                         


मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को मंदिर के पास दीवार गिरने से हुई सात बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लिया है. इस हादसे के बाद सीएम ने जिले के कलेक्टर, एसपी और एसडीएम (सागर) को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को भी सस्पेंड किया गया है. इसकी जानकारी खुद सीएम मोहन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

मुख्यमंत्री ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने को लेकर निर्देशित किया है. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है. मॉनसून के पहले भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करें, भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो."

साभार : Aaj Tak 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ