Banner

स्वच्छता सर्वेक्षण में झाँसी ने मारी बाज़ी; देखें, कौन-सा मिला स्थान?

Jhansi News : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में हिस्सेदारी करने वाले झांसी शहर ने वायु की गुणवत्ता को बेहतर करने में सफलता हासिल की है। देश भर के 131 शहरों शहरों में 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में झांसी को तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

                           


एक ओर जहां वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के चलते शहरों की आबोहवा खराब हो रही है तो दूसरी ओर झांसी शहर के हवा की गुणवत्ता लगातार सुधरती दिख रही है। भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से वायु की गुणवत्ता एवं वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के लिए चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के लिए नगर निगम झांसी को नोडल विभाग नामित किया गया है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश भर के 131 शहरों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 03 - 10 लाख की आबादी वाले शहरों में झांसी शहर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार झांसी शहर की वायु गुणवत्ता में पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत सुधार आया है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत झांसी शहर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए डीएम की अध्यक्षता में टीम का गठन हुआ था। शहर में वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए विभिन्न विभागों ने वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की थी। पिछले वित्तीय वर्ष में शहर की कच्ची सड़कों को पक्का एवं मियावाकी पद्धति से वन बनाने के कार्यों को विकास कार्यों की योजनाओं में शामिल किया गया था।

वर्तमान वित्तीय वर्ष की कार्य योजना के अनुसार शहर में चिन्हित हॉट स्पाटों पर प्रदूषण की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। शहरी धूल रोकने के लिए ट्रैफिक कॉरीडोर में ग्रीन बेल्ट निर्माण कार्य, चौराहों पर मिस्टिंग एवं कच्ची सड़कों को पक्का करना जैसे वर्तमान समय में चल रहे कार्यों को जल्दी पूरा किया जायेगा। पिछले वित्तीय वर्ष में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में झांसी शहर को देश के 131 शहरों के 03-10 लाख आबादी वाले शहरों में 7वां स्थान प्राप्त हुआ था। हालिया रैंकिंग में सुधार होने से झांसी नगर निगम के अधिकारी काफी उत्साहित हैं।

साभार : Navbharat Times 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ