76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्धघुमन्तु कल्याण विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के मुख्यातिथ्य में स्कूली बच्चों के साथ विशेष मध्याह्न भोजन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अनंतपुरा में शासकीय हाई स्कूल में आयोजित विशेष मध्याह्न भोजन में प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह, श्रीमती सरोज राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, श्री अभय सिंह यादव, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे सहित अधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने विद्यालय परिसर में अशोक के पौधे का रोपण भी किया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम टीकमगढ़ श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारी एवं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ