भारत पर्व में जनसंपर्क विभाग ने हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर लगाई प्रदर्शनी कलेक्टर एवं अतिथियों ने किया अवलोकन

 

कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगर भवन में आयोजित भारत पर्व के कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई हमारा संविधान, हमारा स्वाभियान और शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अतिथियों के साथ अवलोकन किया। भारत के संविधान तथा हमारे संविधान निर्माताओं के संबंध में जानकारी पर केंद्रित आकर्षक प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का विशेष केन्द्र रही।

ज्ञातव्य है कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय तथा मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ