कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री श्रोत्रिय ने राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोतिय ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख सुधार, फार्मर रजिस्ट्रेशन, आधार खसरा लिकिंग तथा अतिक्रमण के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साइबर तहसील 1.0 एवं 2.0 के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत शेष कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वामित्व योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। पीएम किसान सम्मान योजना अंतर्गत किसानों के ई-केवायसी समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें तथा पीएम किसान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन हेतु शिविर आयोेजित कर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। नवीन पंजीयन एवं पुराने पंजीयन, डीबीटी एवं पंजीयन के सत्यापन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोतिय ने गिरदावरी मौसम रवि वर्ष 2024-25 की समीक्षा कर, निर्देशित किया कि रवि विपणन वर्ष 2025-26 हेतु किसानों के पंजीयन निर्धारित समयावधि में किया जाए। उन्होंने कृषि संगणना द्वितीय एवं तृतीय चरण के कार्यों की समीक्षा की। वक्फ संपत्तियों का चिन्हांकन एवं समय-सीमा में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में वैट लैण्ड भूमियों का चिन्हाकन, समय-सीमा में भौतिक सत्यापन तथा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही समय-सीमा में प्रस्तावित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध उत्खनन प्रतिबंधित करने एवं निरंतर कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों का समय-समय पर निरीक्षण रोस्टर तैयार कर निरीक्षण करना, प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें तथा राजस्व नक्शे में डिजिटलायजेशन के समय हुई त्रुटियों के सुधार की कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने माननीय न्यायालयों (समस्त) सिविल लंबित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में जबाब प्रसतुत करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ श्री संजय कुमार दुबे, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमति भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ