संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 14 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है। निर्देशों के परिपालन में गत दिवस जिला पशु चिकित्सायलय टीकमगढ़ (पॉलीक्लिीनिक) में जिला स्तरीय पशु पालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अंतर्गत शिविर/संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित गतिविधियों के बारे में बताया गया, कैसे हम पशुपालन को आय का साधन बना सकते है। पशुपालन से रोजगार में वृद्धि करके आय का साधनों में बढोत्तोरी कर सकते है। वर्तमान समय में पशुपालन के अन्तार्गत शासन के द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में बताया गया एवं जिले के वरिष्ठ पशु चिकित्साक एवं अन्यी पशु चिकित्सोंक के द्वारा विभिन्न बीमारियों उनके रोकथाम उनके रहन-सहन एवं अन्य पशुपालन के विषय में जानकारी प्रदान की गई, जिससे हम अपने पशुओं को सुरक्षित एवं स्व स्वस्थ्य रख सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता राहुल सिंह ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय कृषक संघ श्री शिवमोहन गिरि, प्रभारी महाकौशल प्रांत श्री रामगोपाल विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री पी.एस. चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री सुशील कुमार तोमर, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बी किरार, वैज्ञानिक के.वी.के. डॉ सतेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा सहायक शल्येज्ञ डॉ.बी.पी. अहिरवार एवं अन्य विभागीय अधिकारी डॉ मुन्ना सिंह सेगर, डॉ. पटेल, डॉ.यादव, डॉ. सिकरवार, डॉ. पटेरिया एवं जिले की विभिन्न संस्थाओं में पदस्थ शासकीय सेवक व जिले अन्तर्गत संचालित की जा रही गौशाला संचालक एवं उन्नति शील पशुपालक गौसेवक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथ्यिों का उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला टीकमगढडॉ. आर.के.जैन के द्वारा आभार व्यरक्तस किया गया। शिविर का संचालन एवं सफल बनाने में श्री अनिल लारिया, श्री एन.के.दीक्षित,श्री जमुना प्रसाद यादव, श्री शैलेन्द्र सिंह एवं अन्यद शासकीय सेवकों का विशेष योगदान रहा।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ