झाँसी । आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने एक मीटिंग पत्रकार वार्ता का आयोजन दिनेश तोमर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी बुन्देलखण्ड मजदूर क्रांति दल के निवास पर किया। मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एवं पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह दल पूरी तरह से राजनैतिक दल है।दल का स्पष्ट मानना है कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आंन्दोलन एक राजनैतिक संघर्ष है न कि मात्र एक सामाजिक आन्दोलन । इसे गैर राजनैतिक रूप से सफल नही बनाया जा सकता ।राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कुछ लोग गैर-राजनीतिक आंदोलन की भ्रामक अवधारणा फैला रहे है। वे पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आन्दोलन को गैर-राजनीतिक आंदोलन की तरह चलाने की बात करते हैं, क्योकि उनकी निष्ठा किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़ी होती है। वे अपने दल के हितों के लिए इस तरह के तर्क दे रहे हैं। और इस तरह के व्यक्ति बुन्देलखण्ड राज्य आन्दोलन के नाम पर लोगो को एकत्र करके अपने दल मे ले जाने का काम करते है।राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल पृथक बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन को गति देने के लिए एक व्यापक
राजनीतिक महागठबंधन बनाने का प्रयास कर रहा है, जिससे आंदोलन को मजबूती मिले। बुन्देलखण्ड के सभी 14 जनपदों में 32 दल पंजीकृत राजनीतिक दल हैं। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल ने सभी को महागठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। कई दलों ने समर्थन दे दिया है, इस सम्बंध में जल्द ही सभी सहयोगी दलों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जनता के बीच आंदोलन की पैठ बनाने के लिए बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन दिलाने के लिए, जनता के बीच में मुहल्ला/कमरा मीटिंगों का आयोजन शुरू किया गया है, जिससे सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल पृथक राज्य की मांग के साथ-साथ, स्थानीय जनसमस्याओं के समाधान के लिए भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। झाँसी शहर मे गृहकर बेताहाशा बढ़ा दिये गये सर्वप्रथम इसका विरोध बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल ने किया । शहर में पेय जल की समस्या चरम पर है, बिजली कनेक्शन के हजारों आवेदन लम्बित है। जिसके समाधान के लिए भी पार्टी काम कर रही है। इलाइट चौराहे को सुन्दर बनाने के प्रयास में नर्क बना दिया है। हम लोग लगातार जनता के हित में काम कर रहे है।राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल बुन्देलखण्ड के लागों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बुन्देलखण्ड में रोजगार की कमी के कारण पलायन की समस्या हैै। बुन्देलखण्ड के मजदूर पूरे देश में काम कर रहे है। मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए बुन्देलखण्ड मजदूर क्रान्ति दल का प्रभार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश तोमर को अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि बुन्देलखण्ड के मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके साथ जो मजदूर अन्य प्रदेशांे में जाते हैं उन मजदूरो को भी संरक्षण मिले और उन प्रदेशों में मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।
मीटिंग में रुद्र प्रताप सिंह गौर ने बोलते हुए कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के बिना हमारा विकास संभव नहीं है। दिनेश तोमर ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे। बुंदेलखंड के मजदूरों के हित के लिए 24 घंटे काम करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी, , डॉ .विवेक सिंह तोमर ,विनोद वर्मा ,आयुष तिवारी, जमीन हुसैन, मो. रहीश , अंशुल पांचाल, हर्षित पांचाल , संदीप कुमार, सतीश यादव, दीपक खरे, आशु कुशवाहा, आशीष यादव, आशुतोष कुमार, डॉ.वैभव सिंह राठौर , शिवेंद्र सिंह परिहार, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र सिंह नरेंद्र राजपूत, संजय सिंह , बलवान सिंह मौजूद रहे।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ