महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत दो दिवसीय 46वीं सीनियर राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया। टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में इंदौर ने प्रथम स्थान टीकमगढ़ ने दूसरा स्थान एवं साजापुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में इंदौर ने पहला स्थान देवास ने दूसरा एवं भोपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महिला विभाग द्वारा एकलव्य और विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। आयोजन के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऋजुता चौहान, विशिष्ट अतिथि एएसपी सीताराम ससत्या, संयम चतुर्वेदी, रोहित वैध, राजा श्रीवास्तव रहे।
इस दौरान साइसेंटर के कोच पी प्रसन्ना सहित खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। सॉफ्ट बॉल जिला संघ के कोषाध्यक्ष अब्दुल तारिक के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर रिजवान खान पीटीआई, जीतू अहिरवार, देवी यादव, बलराम तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी सहित कई ग्रामीणजन एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ