51वाँ खजुराहो नृत्य समारोह

कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल एवं एसपी श्री अगम जैन ने 20 फरवरी से प्रारंभ होने वाले 51वें खजुराहो नृत्य समारोह के कार्यक्रम स्थल का बुधवार को निरीक्षण किया। नृत्य समारोह 20 फरवरी शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9 बजे तक 26 फरवरी तक नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजित होगा जो 7 दिवस तक संचालित होगा। जिसके संबंध में कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान संस्कृति विभाग से संचालक श्री एनपी नामदेव, एएसपी श्री विक्रम सिंह, सीएमओ खजुराहो श्री बसंत चतुर्वेदी, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि इस समारोह में देश विदेश के प्रसिद्ध कलाकार जिसमें पद्म विभूषण से सम्मानित कलाकार आदि भाग लेंगे एवं विशेष रूप से इस नृत्य समारोह में बाल नृत्य समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें बाल कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियों दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक विशेष आयोजन बुंदेलखंड के स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया जा रहा।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ