सभी धार्मिक त्यौहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि सभी धार्मिक त्योहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें।

सागर में हमेशा से ही सभी त्यौहार पूर्ण शांति, सौहार्दृ और गरिमामय ढंग से मनाए जाते रहे हैं। इस परम्परा को कायम रखते हुए सहर्ष सभी जिलेवासी आगामी सभी त्यौहारों को मनाएं। सभी धार्मिक संगठन शोभा यात्राओं, चल समारोहों और धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि आयोजनों में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करने से बचें। ईको-फ्रेंडली सामग्री जैसे दोना, पत्तल आदि का उपयोग करें। जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। जिसमें प्रमुखता से विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़क मरम्मत कार्य , यातायात व्यवस्था सहित नगर निगम द्वारा अन्य समस्त व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराईं जाएंगी। चल समारोहों में पूरी गरिमा एवं शांति के साथ शामिल होकर त्योहार को संपन्न करने की अपील की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव चुके ने कहा कि धार्मिक त्योहार मनाते समय पुलिस का सहयोग करें और कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। सभी धार्मिक संगठन अपने-अपने संगठनों, समितियों के अधिकारी, पदाधिकारी एवं सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को अवश्य उपलब्ध कराएं। सभी चल समारोह की वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। सभी आयोजन अपने वालेंटियर्स के माध्यम से भी आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं सहयोग से जिला प्रशासन के साथ नियमानुसार कार्य करें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीप उईके, नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, सागर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ