उरई: विकास प्राधिकरण (ओडीए) की ओर से लंबे समय बाद शहर के पास आवासीय योजना लांच की जा रही है। यहां भूखंड तैयार किए जाएंगे और उनका आवंटन भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए 150 एकड़ भूमि को शहरीकरण के लिए गूगल अर्थ के जरिए चिह्नित किया जा रहा है। इस भूमि से जुड़े गांव और खसरे सहित क्षेत्रफल की सूचना जिला प्रशासन से मांगी है। बताया जा रहा है प्रशासन से सूचना मिलने के बाद परिषद इस भूमि का सर्वे करेगा।
जिले में बढ़ते हुए शहरीकरण को देखते हुए शहर के सुनियोजित विकास और आवासीय समस्या के निदान के लिए परिषद द्वारा नयी योजना संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। आवास विकास परिषद द्वारा नई योजना संचालित किए जाने के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। दरअसल, शहर के कालपी रोड पर चौरसी के पास ओडीए ने एक योजना तैयार की थी। लेकिन उसमें सभी प्लाट फुल हो चुके हैं। इन पर मकान बन गए हैं। लोगों के लिए ओडीए की दूसरी कोई कोई ऐसी आवासीय कॉलोनी नहीं है, जहां वह अपना मकान बनाने का सपना सजों सकें। अगर, यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरा तो लोगों को एक नया टाउनशिप मिल जाएगा। (संवाद)
एडीएम की अगुवाई में बनाई गई टीम
शहर से सटकर बनने वाले नए टाउनशिप के लिए एडीएम की अगुवाई में टीम गठित की गई है। जो जमीन के साथ साथ किसानों से वार्ता करेंगे। साथ ही यहां लोगों को बसाने से पहले हर एक वह सुविधा दी जाएगी। जो शहर के लोगों को पहले से मिल रही है।
वर्जन
टाउनशिप बनाने के लिए 150 एकड़ की जमीन चिह्नित की जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही इस पर ओडीए काम शुरू कर देगा। -राजेश कुमार पांडेय, डीएम
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ