सौ बुजुर्गों को प्रशासन ने कराया प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान

चित्रकूट: समाज कल्याण विभाग से संचालित वृद्धजन आश्रम में आवासित करीब एक सैकड़ा बुजुर्गों को जिला प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ भेजकर संगम में स्नान कराया। इसके लिए प्रशासन की ओर से बुजुर्गों को प्रयागराज ले जाने के लिए बसों का इंतजाम कराया गया।

मुख्यालय से सटे बिनायकपुर में समाज कल्याण विभाग से वृद्धजन आश्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें करीब एक सैकड़ा बुजुर्गों को रखा गया है। इनमें ज्यादातर अपनों के ठुकराए हुए बुजुर्ग शामिल है। 144 साल बाद हो रहे प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए हर व्यक्ति पहुंच रहा है। शासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने इन बुजुर्गों को भी संगम स्नान कराने का इंतजाम किया। इसके लिए प्रशासन ने बसें उपलब्ध कराई। एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचन्द्र निगम व समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वृद्ध जन आश्रम के प्रबंधक विजय पांडेय ने बताया कि सभी वृद्धजनों को रिजर्व बस से महाकुंभ प्रयागराज भेजा गया। वहां पर सभी ने संगम में डुबकी लगाई। बुजुर्गों ने लोक कल्याण की कामना करते हुए कहा कि सरकार ने उनको संगम स्नान कराकर मनोकामना पूरी की है। देश, समाज और उत्तर प्रदेश का कल्याण होगा और खुशहाली आएगी।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ