हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर समेत समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में अखिलेश यादव की सरकार में बनाई गई अरबों रुपये की लागत की दर्जनों मंडियां अब बदहाल हो गई है। पिछले कई सालों से इन मंडियों में ताले पड़े है। बुंदेलखंड विकास निधि पैकेज से इन मंडियों की सौगात अखिलेश यादव की सरकार में दी गई थी, लेकिन अरबों रुपये का फंड ठिकाने लगने के बाद भी किसानों को फायदा नहीं हो सका। ज्यादातर कृषि मंडियां खंडहर होने के मुहाने आ गई है।
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट व झांसी जिलों के किसानों को बड़ी सौगात दी गई थी। बुंदेलखंड विकास निधि पैकेज के तहत करीब एक सौ अड़तीस मंडियां बनाए जाने की हरी झंडी दी गई थी। इसके लिए सवा छह सौ अरब से अधिक रुपये की मंजूरी भी दी गई थी। हमीरपुर जिले में 23 उपमंडियां और एक विशिष्ट मंडी का निर्माण कराकर डेढ़ अरब से अधिक रुपये की धनराशि खर्च की गई। वहीं महोबा में ग्यारह, ललितपुर में बीस, चित्रकूट में सोलह, बांदा में बीस और झांसी में पच्चीस मंडियों का निर्माण कराया गया।
किसानों को लाभ नहीं मिला
बुंदेलखंड के सातों जिलों में बनाई गई ज्यादातर मंडियां अब खंडहर के मुहाने आ गई है। वर्षों बीतने के बाद भी आज तक एक भी मंडी संचालित नहीं की जा सकी। किसान नेता निरंजन सिंह राजपूत का कहना है कि जिस मकसद से ये मंडियां बनाई गई थी, उनसे आज तक किसानों को कोई लाभ नहीं मिला। मंडियों में ताले लटक रहे हैं, देखरेख न किए जाने से मंडियां बदत्तर हो गई है।
डेढ़ अरब रुपये के फंड से एक विशिष्ट मंडी
हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र के धनपुरा गांव में सौ एकड़ क्षेत्रफल में डेढ़ अरब रुपये के फंड से एक विशिष्ट मंडी बनाई गई थी। अखिलेश यादव की सरकार की विदाई से पहले ही ये मंडी बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन आज तक इसे संचालित नहीं की जा सकी। भाकियू जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि विशिष्ट मंडी में व्यापारियों और पल्लेदारों के रुकने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई थी, लेकिन अब ये वीरान हो गई है।
इनकी की जांच होगी
किसान श्याम बाबू, मिथलेश, गोपीश्याम, चन्द्रपाल समेत तमाम किसानों ने बताय कि विशिष्ट मंडी से साठ किमी केदायरे में तेईस उपमंडियां भी बनाई गई थी। इन मंडियों को बनाने में 46 करोड़ रुपये की लागत भी बुंदेलखंड पैकेज से हुई थी, लेकिन सालों से ये बंद पड़ी है। वर्षों से बंद पड़ी मंडियों को लेकर यहां के डीएम घनश्याम मीना ने इस मामले को लेकर जांच कराने की बात कही है।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ