बुंदेलखंड में 1981 मेगावॉट का प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी

झांसी। सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की दिशा में यूपीनेडा काम कर रहा है। झांसी-ललितपुर में कई सरकारी भूमि खंडों पर विभागों की सहमति मिलने पर सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। यूपीनेडा की यह योजना बिल्ड ऑन ऑपरेट के तहत होगी। दो जनपदों में 7752 एकड़ जमीन पर 1981 मेगावॉट बिजली बनाने की क्षमता होगी।

बुंदेलखंड को सोलर पावर का हब बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पहल की जा रही है, जो धीरे-धीरे रंग भी लाने लगी है। सूर्य घर योजना के तहत गरौठा और ललितपुर में 600-600 मेगावॉट के सोलर प्लांट की सहमति मिलने के अब यूपीनेडा उन जमीन को चिह्नित कर रहा है जो सरकारी हैं और खाली पड़ी हैं। सहमति के बाद झांसी-ललितपुर में 1266 एकड़ में 317 मेगावॉट का प्लांट, 1247 एकड़ में कुल 335 मेगावॉट का प्लांट, 3093 एकड़ में 795 मेगावॉट और 1936 एकड़ में 554 मेगावॉट के प्लांट की स्थापना की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ