Sagar News: बकाया बिजली बिल पर विद्युत विभाग की सख्ती, सागर में 9 बाइकें कुर्क, चार गांवों की काटी बिजली

सागर जिले में विद्युत कंपनी अब बिजली बिल की वसूली को लेकर सख्त रवैया अख्तियार कर रही है। बिजली बिल जमा न करने वालों के घरेलू सामान की कुर्की की जा रही है। जिले के खुरई ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र ने बिजली बिल बकाया होने पर 9 मोटरसाइकिलें कुर्क की हैं। वहीं, चार गांव में बकाया राशि ज्यादा होने पर चारों गांवों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।

विद्युत विभाग ने बकाया राशि वसूली का अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान खुरई ग्रामीण वितरण केंद्र में कार्यपालन अभियन्ता मोहन सुलया, सहायक अभियन्ता अभिषेक पाटीदार खुरई ग्रामीण के सहायक अभियन्ता राहुल सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित कर शब्दा, निर्तला, जगदीशपुरा, सतनाई, मोहली मोहकम, बघोरा, दरैया, आसोली, दुगहा कला, ग्रामों में कुर्की की कार्रवाई की गई। इस दौरान 9 लोगों की मोटरसाइकिल की कुर्की की गई। दो उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही विद्युत बिल की राशि जमा करने पर कुर्की सामान सुपुर्द कर दिया गया।

बकाया राशि वसूली करते हुए आसोली, जामुनखेड़ी, बाडरहो, चकेरी में लगभग 95 प्रतिशत बकाया राशि उपभोक्ता होने पर ग्रामों की सप्लाई बंद कर दी गई है। खुरई ग्रामीण के सहायक अभियन्ता राहुल सिंह ठाकुर बताया कि इसी प्रकार की करवाई निरन्तर जारी रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने अपने बकाया विद्युत बिल की राशि जल्द से जल्द जमा करवाएं और विभाग द्वारा होने वाली कार्रवाई से बचें।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ