ओरछा का राम राजा मंदिर अद्वितीय है, जहाँ भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। इसे 16वीं शताब्दी में बुंदेला शासक मधुकर शाह की रानी गणेश कुंवर ने बनवाया था। मान्यता है कि अयोध्या से लाई गई श्रीराम की मूर्ति अपने वर्तमान स्थान पर विराजित की जाने के बाद हटी नहीं, जिससे यह राजमहल ही मंदिर बन गया।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ