झांसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को झांसी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 1043 लाभार्थियों को ऋण के चेक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, योजना के तहत अब तक लाभान्वित हो चुके झांसी और चित्रकूट मंडल के सभी लाभार्थी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत, युवाओं को स्वरोजगार के लिए बगैर गारंटी के पांच लाख रुपये तक के ऋण का प्रावधान किया गया है। चार साल तक ऋण पर ब्याज में छूट दी गई है। ज्यादा से ज्यादा युवा इस योजना से लाभान्वित हों, इस पर प्रदेश सरकार का फोकस है।
इस योजना के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के सातों जनपदों में अब तक 1846 युवाओं का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। इनमें से 1043 युवाओं को 37.85 करोड़ का ऋण मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वितरित किया जाएगा।
लाभार्थियों का जनपदवार विवरण
जनपद लाभार्थी
झांसी 265
जालौन 112
ललितपुर 219
चित्रकूट 147
बांदा 138
महोबा 79
हमीरपुर 83
योग - 1043
लाभार्थी पहनेंगे खास टी-शर्ट
आयोजन स्थल क्राफ्ट मेला ग्राउंड में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सातों जनपद के लाभार्थी मौजूद रहेंगे। वह खास टी-शर्ट पहनकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। टी-शर्ट पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान लिखा होगा, साथ ही योजना का लोगो भी लगा रहेगा। आयोजन स्थल पर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को कार्यक्रम में चेक भेंट किए जाएंगे। स्वरोजगार की दिशा में यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत, युवाओं को आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ