Bundelkhand Weather Update: अब तपेगा बुंदेलखंड! शुरू होगा भीषण गर्मी का दौर, 48 घंटे में दिखेगा बदलाव, 40 डिग्री पहुंचेगा पारा

मार्च का महीना शुरू होते ही मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में बुंदेलखंड तपने वाला है. हलांकि, अभी सर्द हवाएं चलने से मौसम में थोड़ी नमी बनी है. वहीं, अब मौसम विभाग ने जल्द ही तापमान बढ़ने के संकेत दे दिए हैं. इस हफ्ते ही तापमान 40 डिग्री को टच कर सकता है. इसकी वजह से चिलचिलाती गर्मी देखने को मिल सकती है. इसके पहले फरवरी महीने के तीसरे सप्ताह से ही हल्की-हल्की गर्मी देखी जा रही थी. अब न्यूनतम और अधिकतम पर एक साथ बढ़ेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. इसको लेकर मौसम विशेषज्ञ इं. गोविंद राय बताते हैं कि अभी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में वातावरण ठंडा देखने को मिल रहा है लेकिन, अब 8 मार्च से तापमान रोज कुछ डिग्री बढ़ते क्रम में होगा. इसकी वजह से गर्मी का एहसास भी लोगों को होने लगेगा. कूलर-पंखे चालू हो जाएंगे. यही, तापमान 13 और 14 मार्च को 40 डिग्री पर पहुंच सकता है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तो 42 डिग्री भी पारा हो जाएगा.

बारिश होने का भी अनुमान

आगे बताया, बुंदेलखंड में अब अचानक तापमान जंप करेगा. बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम भी एक्टिव होगा, जिसकी वजह से तेज हवाओं के साथ अचानक मौसम में परिवर्तन आएगा. कुछ जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है. बुंदेलखंड के सागर और दमोह जिले इसमें प्रमुख हैं. हालांकि, सागर का जो छतरपुर वाला इलाका है, वहां पर बारिश की संभावना नहीं है. 15 से 17 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है.

फिर बदलेगा मौसम

वहीं, सागर में बीते 48 घंटे से सर्द हवाएं चलने से पारे की चाल लुढ़क गई है, जिससे यहां सर्दी लौटने जैसा महसूस हो रहा है. लेकिन, अब अगले 48 घंटे में फिर तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसका प्रभाव करीब एक सप्ताह तक रहेगा.

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ