उत्तर प्रदेश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर योगी सरकार लगातार सक्रिय है। रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण (Doubling) के काम को तेज कर दिया गया है, जिससे रेल यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकेगी। झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण को उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने तेजी से पूरा किया है। शहर के निकट चांदो व पहपहरा मौजा की जमीन विशेष रेल परियोजना के तहत अधिग्रहण की जाएगी। रेलवे ट्रैक के आसपास लगभग ग्यारह हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने खाका बनाया है जो भूमि अधिग्रहण को शामिल करता है।
जमीन अधिग्रहण करना आसान
विशेष रेल परियोजना के लिए झांसी-खैरार-मानिकपुर व भीमसेन रेल लाइन के दोहरीकरण (महोबा कार्ड लाइन) के तहत भूमि अधिग्रहण की जाएगी। रेलवे पिछले कुछ समय से जमीन लेने की कोशिश कर रहा था। 23 मार्च 2024 को इसके लिए आपत्तियां भी मांगी गई थी लेकिन कोई भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। इससे जमीन अधिग्रहण करना आसान हो गया है। रेलवे शहर से लगभग आठ किमी दूर, महोबा तहसील क्षेत्र के पचपहरा व चांदो मौजा की 11.1636 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहीत करेगा। इससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और क्रॉसिंग भी आसान होगा।
रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण विपिन कुमार ने भी अधिसूचना जारी की है जो भूमि अधिग्रहण से संबंधित है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विशेष रेल परियोजना का काम और तेज हो जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ