सागर: सागर सहित बुंदेलखंड के किसानों के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जिसमें मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने, गरज चमक के साथ बारिश होने और वज्रपात होने संभावना जताई है. 20 मार्च से 23 मार्च तक मौसम बिगड़ रहेगा. इसलिए मौसम बिगड़ने से होने वाले नुकसान से बचने के लिए किसान अपनी फसलों को सुरक्षित कर लें. इसके लिए हरवेस्टिंग से कटाई करवा सकते हैं या जिनकी कटाई हाथों से हो रही है. वह फसल को सुरक्षित रख लेवे, अगर फसल पूरी तरह से पैक कर तैयार नहीं हो पाई है, तो फिर कम से कम अगले एक हफ्ते तक काम रोक दें.
जिले के उपसंचालक कृषि राजेश त्रिपाठी और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसान भाईयों को सलाह दी है कि 20 मार्च, 2025 से होने वाली वारिश की गतिविधियों को देखते हुए खेतो में चल रही कटाई गतिविधियों को जल्द से जल्द के भीतर पूरा कर लें, और कटाई की गई फसलों को सुरक्षित रूप से एकत्रित करें, यदि अभी तक खेतो में खडी फसलों की कटाई की गतिविधियाँ शुरू नही हुई है तो उसे एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दें. मसुर, चना की थ्रेसिंग की हुई फसल के दानों या बीज को अच्छी तरह सुखाकर उसका भंडारण करें .
मौसम बिगड़ने पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है, ऐसे में किसान भाई घर के अंदर ही रहे, घर के खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखें, जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें, रात के समय पशुओं को बाहर ना छोड़े.
पिछले दो दिनों से सागर में बादल डेरा जमाए हुए हैं, जिससे कभी धूप तो कभी छांव देखने को मिल रही है, इसकी वजह से तापमान में भी 6 डिग्री तक की गिरावट देखी गई है. तीन दिन पहले जहां तापमान 39 डिग्री को टच करने वाला था और गर्मी की तपन से लोगों का दिन में निकलना मुश्किल हो रहा था, अब वही तापमान लुढ़कर 33 डिग्री पर आ गया है.
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ