Bundelkhand Weather Update: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, 3 जिलों की फसल बर्बाद,अगले 24 घंटे खतरनाक

बुंदेलखंड में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी है. यहां के तीन जिलों में जमकर ओलावृष्टि हुई है. इस कारण गेहूं और चना की फसल चौपट हो गई है. सड़कों पर ओले गिरने से कश्मीर जैसे नजारा दिखाई दे रहा था. डामर की काली सड़क ओलो की वजह से सफेद पड़ गई.

बुंदेलखंड के सागर, दमोह और पन्ना में ओलावृष्टि हुई है. सागर में तो चने और बेर के आकार के ओले गिरे हैं. दमोह के हटा कुंडलपुर और पन्ना जिले के पटेरा में भारी ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे भी बड़े बुंदेलखंड के लिए कठिन साबित हो सकते हैं.

शुक्रवार की दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ. पहले बादलों की आवाजाही के बीच तेज बौछार के साथ पानी गिरा. इसके बाद कहीं-कहीं पर काले घने बादल छा गए. फिर बारिश के साथ ओले गिरे. सागर के राजघाट पड़रिया शाहपुर गढ़ाकोटा में ओलावृष्टि हुई है.

किसान रहें सतर्क, तुरंत करें ये काम

मौसम विभाग से के अनुसार, अगले 24 घंटे भी बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं पर पानी की बौछार और हल्की ओलावृष्टि हो सकती है. साथ में तेज हवाएं चलने और वज्रपात की संभावना है. बिगड़ते मौसम को देखकर जिला उपसंचालक कृषि अधिकारी ने किसानों को सलाह दी कि वे इस मौसम में घरों से बाहर न निकले. खेतों में अगर कटाई चल रही है तो उसको रोक दें. जो अनाज घर आ गया है, उसका सुरक्षित भंडारण कर लें.

गेहूं, चना, मसूर की फसल खराब

ज्यादा ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा, मसूर और चना की फसल में भी नुकसान बताया जा रहा है. जिन किसानों की गर्मी के सीजन की बुवाई हुई है, उनके लिए यह बारिश और ओले फायदेमंद हैं.

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ