झाँसी: नगर निगम प्रशासन करीब सवा 13 करोड की लागत से शहर को रोशनी से चकाचौंध करने जा रहा है। 15वें वित्त आयोग की बैठक में स्वीकृत हुई पांच भारी-भरकम परियोजनाओं पर नगर निगम बजट खर्च करेगा, तो वहीं एक बड़ी व दो छोटी टॉवर वैगन गाड़ियों की खरीद करेगा।
शहर की स्ट्रीट लाइट के साथ सिग्नल व्यवस्था व वार्डों में हाईमास्क के साथ बिजली के पोल लगाने की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन हर साल 15वें वित्त आयोग की बैठक में मार्ग प्रकाश विभाग पर भारी-भरकम बजट रखता है। पिछले साल भी हर वार्ड में हाईमास्क लाइटों की जगह पर स्ट्रीट लाइटों की मांग व नगर निगम बिल्डिंग रोशन का तोहफा दिया गया था। पोल पर तिरंगा लाइट के अलावा शहर के हर कोने तक नगर निगम रोशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। पिछले दिनों मेयर बिहारी लाल आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के प्रमुख इलाइट चौराहे के चारों ओर डिवाइडरों पर लगे करीब 800 पोल पर एलईडी रोप के अलावा डिजाईनिंग साइन बोर्ड पर 363 लाख रुपए खर्च करेगा। साथ ही 15 ऐसे वार्ड चिंहित किए गए हैं, जहां प्रतिवार्ड 50 बिजली पोल लगाने पर साढे तीन करोड़ से बिजली पोल लगाए जाएंगे। इसके अलावा भगवंतपुरा में स्थानांतरित हुई नई मुर्गा-मछली मार्केट को रोशन करने पर 2 करोड खर्च किए जाएंगे।
ये होंगे काम
348.53 लाख रुपए की लागत से 15वार्डों में करीब 750 बिजली पोल लगाकर स्ट्रीट लाइटें लगाएगा
363.95 लाख रुपए की लागत से इलाइट चौराहे के चारों ओर स्थित डिवाईडरों पर लगे 800 पोलो पर आर्टिस्टक डिजाइन न्योन लाइट ग्रो साइन बोर्ड लगाने के साथ पोल पर एलईडी रोप लगाए जाएंगे।
199.06 लाख रुपए की लागत से झलकारी बाई पार्क अंदर उन्नाव गेट, वार्ड नम्बर 41 गजानन पार्क, बड़ागांव गेट बाहर स्थित एकलव्य पार्क एवं कोछाभांवर स्थित पार्क में म्यूजिकल फाउण्टेन लगाया जाएगा।
128 लाख की लागत से हंसारी रोड स्थित बीएसएनए कार्यालय से रेलवे क्रासिंग तक सड़क के दोनो ओर पोल स्ट्रीट लाइट सहित स्थापना का कार्य।
209.52 लाख की लागत से वार्ड नम्बर 24 निर्माणाधीन मछली-मुर्गा मार्केट के अंदर लाइट की व्यवस्था।
32 लाख की लागत से 11 मीटर की टॉवर वैगन,
53 लाख की लागत से 9 मीटर की दो टॉवर वैगन।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ