बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत दूसरे चरण का भी 21 करोड़ रुपये का बजट मिला है। इससे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारी जाएगी। नया बिजली घर बनाया जाएगा। नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 22 किलोमीटर नई लाइन बिछाई जाएगी। इस पर काम पांच से छह महीने बाद शुरू होगा।
बिजनेस प्लान 2025-26 में द्वितीय चरण का बजट पाने के लिए विभाग को तीन महीने तक प्रस्ताव तैयार करने पड़े। अब जाकर बजट मिला है। इससे साल 2026 के लिए बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इस बजट से जालौन में नया बिजली घर स्थापित होगा। इससे करीब 30 गांवों या केवल शहर को जोड़ा जाएगा।
बिजली घर से शहर को जोड़ा जाएगा या गांवों को, इसका निर्णय इस साल होने वाली बिजली की खपत और व्यवस्था के अनुसार लिया जाएगा।
वैसे विभाग का ध्यान गांव की तरफ है। नए बिजली घर बनने से 20 से 30 हजार की आबादी को लाभ मिल सकता है। इस बजट से 20 बिजली घरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। पांच एमवीए वाले ट्रांसफार्मरों की जगह दस एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जर्जर 20 बिजली घरों के आसपास के जर्जर केबल बदले जाएंगे। साथ ही 140 ट्रांसफार्मरों पर काम किया जाएगा।
इसमें 100 ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। 40 नए ट्रांसफार्मर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जाएंगे। 11 और 33 केवी की लाइनों में काम किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ