हमीरपुर : सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को राठ विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी के घर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उछल-उछल कर चलना पड़ रहा है. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से कमर और पेट में दर्द हो सकता है.
अखिलेश यादव ने डिफेंस कॉरिडोर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्सप्रेस-वे के किनारे डिफेंस कॉरिडोर बनाने का वादा किया था. यहां गोले, मिसाइल और फाइटर जेट बनने थे.
अखिलेश यादव ने कहा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इस इलाके में सबसे ज्यादा पैसा से बनने वाला एक्सप्रेस-वे है. प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. टेंट लगा था. बड़े-बड़े फाइटर प्लेन उतरे थे.
एक्सप्रेस-वे का नहीं कराया मेंटेनेंस
लेकिन वो सब अब नहीं दिखता. जिस तरीके से मेंटेनेंस होना चाहिए था. लेकिन लगता तो ये है कि इसे बनाने वाले ही भूल गये हैं. सपा सुप्रीमो ने कहा, सच्चाई ये है की सपा सरकार झांसी से सिद्धार्थनगर को जोड़ना चाहती थी, लेकिन मुख्यमंत्री झांसी आकर ये कह गये की हम झांसी को दिल्ली से जोड़ेंगे. उन्होंने समाजवादी सरकार का जो विजन था, उसके हिसाब से काम नहीं किया. बल्कि उसे टेढ़ा कर दिया.
सुतली बम भी नहीं बन रहा
आज स्थिति यह है कि यहां सुतली बम भी नहीं बन रहा है. बता दें कि अखिलेश यादव हमीरपुर के सांसद अजेंद्र सिंह लोधी के बेटे के शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
अधर में लटकी मौदहा डैम परियोजना के बारे में कहा कि इस मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठाया जाएगा. भाजपा सरकार ने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बेरोजगार, नौजवानों को धोखा देकर फौज खड़ी कर दी है.
काला चश्मा लगाकर खेलते हैं होली: किसान और जनता को धोखा दिया है. काला चश्मा लगाकर होली खेले, उनके विचार कैसे होंगे? हम वह लोग हैं जो एक रंग से होली खेलते हैं. 2027 मिशन के लिए सपा की अच्छी पहल है. भाजपाई अपनी उपलब्धियां नहीं बता पा रहे हैं. यह उनकी नाकामी है.
बिजली का जवाब नहीं दे पा रहे, नौकरी रोजगार नहीं दे पा रहे. किसानों की आय भी दुगनी नहीं कर सके. आने वाले समय में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी. हमारा समय आते ही मंडी के साथ-साथ किसानों की फसलों की सही कीमत सहित सभी सुविधाएं दी जायेंगी. सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, तिल का सही रेट, सही उत्पादन हो तो किसान खुशहाल हो जाएगा.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इससे पहले अखिलेश यादव का जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. छिरिया सलेमपुर स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रुककर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा: उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया. अखिलेश ने जालौन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये कि वह संगठन को और मजबूत करें, जिससे सपा की सरकार बनाई जा सके.
अखिलेश यादव ने आगामी जिला पंचायत क्षेत्र और ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों के लिए भी मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है.
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ