झांसी: पहली अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरना और महंगा होने जा रहा है। टोल की दरों में 5 से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए एक सप्ताह पहले प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने 26 मार्च को मुहर लगा दी है।
- एनएचएआई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बढ़ी हुई नई दरें पहली अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी।
- अविनाश, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई, झांसी
एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने झांसी से होकर निकले कानपुर और ललितपुर हाईवे पर विघा महर्रा, बबीना, एटा, सेमरी, आटा टोल प्लाजा बनाए हैं। इन पर 1 अप्रैल से नई दरें लागू कर दी गई हैं। कार, जीप, वैन, हल्के मोटर वाहनों के साथ हल्के वाणिज्यिक यान, बस, ट्रक, भारी निर्माण संबंधी वाहनों समेत विशाल आकार वाले वाहनों पर नई दरें लागू होंगी। चार पहिया वाहनों पर सबसे कम 5 रुपये और विशाल आकार वाले वाहनों पर सबसे अधिक 25 रुपये तक टैक्स बढ़ाया है।
टोल हर साल बढ़ा, सुविधाएं नहीं
एनएचएआई की ओर से हर साल टोल की दरों में बढ़ोतरी की जाती है। यहां से गुजरने वाले वाहन स्वामियों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर ज्यादातर टोल कंपनियों की ओर से औपचारिकता निभाई जाती है। हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला भी लगातार बना हुआ है। झांसी से जुड़े पांचों टोल से रोज करीब 15 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनसे एक करोड़ से अधिक की आय होती है। (संवाद)
बबीना टोल
वाहन वर्तमान दरें - नई दरें
कार-जीप 120 रुपये 125 रुपये
मिनी बस 195 रुपये 200 रुपये
बस व ट्रक 405 रुपये 420 रुपये
भारी ट्रक 635 रुपये 660 रुपये
ओवरसाइज ट्रक 775 रुपये 800 रुपये
------------
ललितपुर विघा महर्रा टोल
वाहन वर्तमान दरें - नई दरें
कार 90 रुपये 90 रुपये
मिनी बस 140 रुपये 145 रुपये
बस-ट्रक 300 रुपये 310 रुपये
हैवी ट्रक 3-एक्सल 325 रुपये 335 रुपये
हैवी ट्रक 4-एक्सल 465 रुपये 485 रुपये
ओवरसाइज ट्रक 570 रुपये 590 रुपये
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ