कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद पंचायत जतारा में जल गंगा संवर्धन अभियान तथा गांव में रोजगार-पलायन पर वार अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, एसडीएम जतारा श्रीसंजय कुमार दुबे, जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, पंचायतों के सरपंच सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने कहा कि जनभागीदारी के साथ जल संरक्षण और जल संवर्धन और अनुरक्षण के लिये प्रयास करें और जनप्रतिनिधियों को भी जल गंगा संवर्धन अभियान से जोड़ें। उन्होंने अभियान हेतु सभी विभागों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी वर्षा काल के पूर्व वर्षा जल संग्रहण हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने और वर्षा आने के पूर्व सोखपिट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने जिले के सभी विद्यालयों में पानी की टंकी की सफाई कराने और जल संरक्षण सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन कराने तथा जिले की सभी जल संरचनाओं को साफ और स्वच्छ रखने के लिये जनता को जागरूक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में तालाबो और तालाबों के चौनलों के अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामों में चयनित मनरेगा के तहत कार्यों की तकनीकि स्वीकृति शीघ्र दी जाये, जिससे इन ग्रामों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराकर लोगों को ग्रामों में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जो लोग पलायन करते हैं, उनसे मिलकर समझाइश दी जाए कि अपने ग्राम में ही रहकर कार्य करें। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी सरपंचों से उनके ग्रामों में चल रहे कार्यों की चर्चा की और उसमें आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार हमें ग्रामों में चार गुना अधिक कार्य कराना है ताकि लोगों को रोजगार की कोई कमी न हो।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7
0 टिप्पणियाँ