Jhansi News: बुजुर्ग मरीजों का आयुष्मान कार्ड कल से इमरजेंसी और ओपीडी में बनेगा

झांसी: अब मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी और ओपीडी में आने वाले 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे ताकि उनका महंगा उपचार भी सहज हो सके। इसके लिए ओपीडी के पास काउंटर बना दिया गया है, जो बुधवार से काम करने लगेगा।

आयुष्मान कार्ड योजना के तहत बुजुर्गों का पांच लाख रुपये तक का उपचार निशुल्क किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में न सिर्फ ललितपुर, बांदा, जालौन बल्कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया आदि जगह से भी काफी संख्या में रोगी आते हैं। बुजुर्ग लोगों के इलाज और ऑपरेशन पर ज्यादा खर्च आने पर परिजन परेशान हो उठते हैं। ऐसे बुजुर्गों की सहूलियत व बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज के एसआईसी डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि यदि कोई बुजुर्ग चिंताजनक हालात में इमरजेंसी में आता है तो उसे भर्ती करने के बाद परिजन से आधार कार्ड मंगवाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। बुजुर्ग मरीज की सर्जरी, जांचें आदि का खर्च आयुष्मान कार्ड से होगा। उन्होंने बताया कि आम बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड यहां बनेंगे। उन्हें कार्ड का प्रिंटआउट भी दिया जाएगा ताकि वह भविष्य में इसका इस्तेमाल कर सकें।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ